जालौन मे खनन माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

जालौन मे खनन माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दो खनन माफियाओं की 4करोड़ 62 लाख की संपत्ति कुर्क

उरई। राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध खनन एवं अवैध तरीक़े से दीपक यादव एवं सचिन यादव की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त कर उनके खिलाफ कार्यवाही की है।

 बताया जाता है कि सचिन यादव तथा दीपक यादव निवासी किल्ली सुल्तानपुर थाना बसरेहर जिला इटावा द्वारा अवैध रूप से आर्थिक भौतिक लाभ के लिए संपत्ति अर्जित की थी। जिसके संबंध उनके खिलाफ रामपुरा और माधौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज क्षेत्राधिकारी माधौगढ़, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ तथा रामपुरा एवं माधौगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सचिन यादव के दस ट्रक एवं दीपक यादव की एक स्कार्पियो गाड़ी की कुर्की की कार्यवाही की है। इन सबकी कीमत चार करोड़ बासठ लाख रुपये है। पुलिस और राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से अवैध काम करने वालों में खलबली मची है।