गायों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? 

लंपी वायरस की बीमारी से मर रही गाये, प्रशासन मौन!

गायों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? 

कोई चला रहा गायों पर बल्लम! पशु चिकित्सक व पशु चिकित्सा अधिकारी बेसुध!

उरई (जालौन)-
 इस समय गायों की दुर्दशा देखते नहीं बनती है आखिर इन गायों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है! कहीं पर गायों पर बल्लम चलाई जा रही है तो दूसरी ओर लंपी बीमारी ने बुरी तरह पैर पसार रखे हैं और गाय मर रही हैं! पशु चिकित्सा अधिकारी व आसपास के पशु चिकित्सक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं! फॉर्मेलिटी करके इलाज किया जा रहा हैं! लोगों की सूचना देने के बाद भी गायों का इलाज नहीं हो रहा है! पशु चिकित्सक कम पड़ रहे हैं ग्राम के लोगों, गौ रक्षकों, गौ सेवकों व ग्राम प्रधानों ने  अपने हाथ सिकोड रखे हैं! आलम यह है कि आए दिन गाय मर रही हैं! प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर गोहन में लंपी बीमारी के कारण आज दो गायों की मौत हो गई और कई गाय लंपी वायरस का शिकार है जिन्हें इलाज नहीं मिल रहा है! ग्राम ईटों में कई गाय लंपी वायरस की शिकार हैं और मरने की कगार पर है! तो दूसरी ओर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कई गायों को बल्लम मारकर घायल किया गया है गायों के शरीर से टपकता हुआ खून देखा जा सकता है! जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम सहाव में लंपी वायरस से कई गाय पीड़ित हैं कुछ गायों की मौत भी हुई है! ग्राम वासियों ने इस संबंध में जब पशु चिकित्सक को सूचना दी तो फॉर्मेलिटी के तौर पर आए और सिर्फ एक गाय का इलाज किया और चले गए! इलाज की फॉर्मेलिटी पूरी हो गई! ईंटों का कार्य देख रहे पशु चिकित्सक को जब फोन मिलाया जाये तो वह फोन ही रिसीव नहीं करते हैं! ईंटों मे गायो के इलाज की कोई व्यवस्था ही नहीं है! ग्राम गोहन मे भी यही हाल है और गाय मर रही है! आखिर गायों की दुर्दशा और मौतों का जिम्मेदार कौन है! गाय मर रही हैं ग्राम प्रधानों ने अपने हाथ सिकोड रखे हैं प्रधान व जनता भी अपना फर्ज नहीं निभा रही है! प्रशासन बेसुध और मौन है सिर्फ कागजों में गायों की रक्षा व ईलाज की खानापूर्ति की जा रही है, वर्तमान में गायों की जो दुर्दशा है इससे तो यही प्रतीत होता है!