मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले दो दिन ओर हल्की वर्षा की संभावना, गेहूं की बुवाई 30 तक न करें: केवीके
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जहां मौसम में कल से हल्की बूंदाबांदी जारी है, बादलों के कारण सूर्यनारायण के भी दर्शन कभी कभी होते रहे हैं वहीं जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग ने आगे भी कुछ स्थानों में मध्यम वर्षा की संभावना जताई है l
जनपद में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञानी डॉ अंकिता नेगी ने बताया कि,आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 21 से 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 से12 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है , जबकि आगामी दिनों में बादल भी छाए रहेंगे l
वहीं ब्लॉकवार पूर्वानुमान में बताया कि, बिनौली तथा छपरौली ब्लॉकों में 28 व 30 नवम्बर को हल्की वर्षा की संभावना है l खेकड़ा, पिलाना तथा बागपत में 28, 29 तथा 30 नवम्बर को हल्की वर्षा की संभावना है , जबकि बड़ौत ब्लॉक में केवल 28 नवम्बर को ही हल्की वर्षा की जताई है l
मौसम में बदलाव के मद्देनजर कृषि विज्ञान केंद्र की ओर किसानों को सलाह दी गई है कि,गेहूं की बुवाई 30 नवम्बर के बाद वर्षा न होने की स्थिति में करें तथा फसलों में इस समय सिंचाई न करें व पशुओं को शाम के समय ठण्ड से बचाने के लिए बोरे अथवा कपड़े से ढकें ।