सपा द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक धर्म से होगा संवाद: रविन्द्र देव
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में सपा संगठन की गतिविधियों ,क्रियाकलापों और बूथ कमेटी गठन की प्रगति की विधानसभावार समीक्षा की गई।
बैठक में सपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव यादव ने कहा कि ,प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार और अफसरशाही की मनमानी बढ़ रही है । कल्याणकारी कार्यों के प्रति भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है, जिससे किसानों व नौजवानों मे सरकार के प्रति आक्रोश है। कहा,गन्ना किसानों का समय से भुगतान नहीं हो रहा है और नौजवानों के समक्ष बेरोजगारी की बड़ी समस्या है।
इस अवसर पर बताया कि, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज से जनपदभर में संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बैठकों का आयोजन किया जाएगा । जिसके तहत जनपद के पीडीए मतदाताओं को उनके हितों पर चोट की जाने वाली केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के प्रति जागरुक किया जाएगा ,ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की केंद्र सरकार को सत्ता से हटाया जा सके।
बैठक में प्रमुख रुप से नगेंद्र सिंह, राजपाल शर्मा, डॉ शकील अहमद , प्रधान काला विधूड़ी, राजू प्रधान, बालेंद्र यादव, कृष्णपाल प्रधानाचार्य, दौलतराम यादव, महबूब मलिक, इरशाद, कविता गिरि,सुरेंद्र राठी,डॉ इरफान, परवेज मलिक, जगपाल यादव, सतीश वाल्मीकि समेत सपा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।