रोजगार मेले में 134 अभ्यर्थियों का चयन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लिसाढ में लगा रोजगार मेला

रोजगार मेले में 134 अभ्यर्थियों का चयन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लिसाढ में लगा रोजगार मेला
शामली। उप्र कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लिसाढ में रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। मेले में 383 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 134 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शामली जयदेव मलिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रंधावा मलिक व नोडल प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। नोडल प्रधानाचार्य कैराना ऋषिपाल सिंह ने युवाओं से कहा कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लें तथा स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को नौकरी देने का काम करें। रोजगार मेले में लगभग 383 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें पुखराज हेल्थ केयर, अमर स्पिलिन्ट, वेबटेक आईटी सोल्यूशन, कैरियर व्हील्स, फिल्पकार्ट, काजमो सर्विस प्रालि, एकेएस जॉब प्लेसमेन्ट प्रालि, हर्ष ऐसोसिएटेस आदि कंपनियों ने 134 अभ्यथिर्यों को चयन किया। रोजगार मेले में अतिथियों द्वारा चयनित 5 अभ्यथिर्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर राजेश कुमार वर्मा, शिवचरण, पवन सिंह, जिला कायर्क्रम प्रबंधक विकास कुमार आदि भी मौजूद रहे।