एनसीसी कैडेटों की बी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा 515 में से 492 कैडेटों ने दी परीक्षा, अधिकारी रहे मौजूद

एनसीसी कैडेटों की बी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा 515 में से 492 कैडेटों ने दी परीक्षा, अधिकारी रहे मौजूद
शामली। 85 यू पी बटालियन एनसीसी शामली के तत्वाधान में राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में बटालियन के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स की बी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा में पंजीकृत 515 कैडेट्स में से 492 कैडेट्स उपस्थित रहे।परीक्षा प्रेसिडिंग ऑफिसर के रूप में 74 बटालियन बड़ौत के कमान अधिकारी कर्नल एल एस चौहान तथा 74 बटालियन बड़ौत के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल कुमार उमाशंकर के निर्देशन में संपादित कराई गई। इस अवसर पर कैप्टन के पी सिंह, कैप्टन रजनीश कुमार, लेफ्टिनेंट विपिन कुमार, लेफ्टिनेंट शिवकुमार, लेफ्टिनेंट संजीव कुमार, सूबेदार मेजर तिलक राज, सेकंड ऑफिसर लक्ष्मी गर्ग, राधा चौहान, कशिश, आशीष कुमार, सूबेदार दिगंबर सिंह, नायब सूबेदार महेश, हवलदार विजय, अमित, संजीव पंवार, अरविंद कुमार, सोमपाल आदि मौजूद रहे।