-विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल
कांधला। क्षेत्र के गांव जिडाना में खेत पर मीटर लगाने के लिए गई विद्युत विभाग की टीम के साथ के ग्रामीणों ने मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।विद्युत विभाग की टीम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव जिडाना में मंगलवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी नदीम, शहजाद, आरिफ और आसिफ गांव में किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाने के लिए गए थे। विद्युत विभाग की टीम किसान शिवकुमार के खेत पर मीटर लगाने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि शिवकुमार ने टीम का विरोध करते हुए फोन कर अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया था। आरोप है कि शिवकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी।विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। विद्युत विभाग की टीम ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विद्युत विभाग की टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग की टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।