शामली। कैराना के गांव पावटी कलां के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के तालाब का पानी गलियों व मकानों में घरों में घुसने के चलते ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को लेकर डीएम से तालाब के गंदे पानी की निकासी कराए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव पावटी कलां के दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में दो-तीन तालाब हैं लेकिन सभी तालाबों का पानी एक तालाब में आ गया है जिसके कारण गांव की गलियों व मकानों के बाहर व अंदर गंदा पानी घुस गया है जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं गांव में महामारी फैलने की भी आशंका बढ़ती जा रही है। गंदे पानी के कारण गांव के दो मुख्य मार्ग जोकि अन्य गांवों से जुडते हैं, वे भी बंद हो गए हैं। मकानों की नींव में भी गंदा पानी जा रही है जिससे मकानों को भी खतरा बन गया है। मकानों में सीलन व दुर्गंध हो गयी है। यदि गंदे पानी की निकासी न करायी गयी तो ग्रामीणों की परेशानियां बढ जाएंगी और मकानों के गिरने का भी खतरा बढ जाएगा। उन्होंने इस संबंध में शिकायत भी की थी जिसके बाद केवल थोडी ही सफाई करायी गयी, गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी। ग्रामीणों ने डीएम से मामले का संज्ञान लेते हुए तालाब से गंदे पानी की निकासी कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर रमेशचंद, सोनू, अक्षय, विनोद, पवन, इंदर, रामपाल, सोम्मा, बेदू, रमेश, नरेश, सोनू, लोकेश आदि भी मौजूद रहे।