गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये निर्धारितः एडीएम किसानों से खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराने का आहवान
एडीएम संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में विगत वर्ष से 150 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की गयी है। आगामी दिनों में बटाईदां से गेहूं की खरीद की जानी है। उन्होंने बटाईदारों व किसानों से आहवान किया कि खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरूर करा लें। गेहूं क्रय शुरू करने की तिथि एक मार्च है इसके लिए खाद्य विभाग के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। एडीएम ने बताया कि 1 जनवरी से पंजीकरण का लिंक सक्रिय हो गया है। किसान पंजीकरण के समय अपने आधार में फीड मोबाइल नंबर ही अंकित कराएं ताकि एसएमएस द्वारा भेजी गयी ओटीपी नंबर को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। किसानों द्वारा पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के किसी भी सदस्य माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र, पुत्री, दामाद-पुत्रवधू, सगे भाई-बहन को नामिनी बनाया जा सकता है। गेहूं विक्रय के 48 घंटों के अंतर्गत पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के लिंक बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा।