शामली। शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते जाम के हालात भी बने रहे। जाम के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं केन्द्रों के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भीड़ को हटाने में जुटे रहे। शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया था। शहर के वीवी इंटर कालेज में भी परीक्षा केन्द्र पर बडी संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। केन्द्र पर एंट्री से पहले सभी अभ्यर्थियों की तलाशी व कागजातों की जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया। इस दौरान केन्द्र के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग लाइनें बनायी गयी थी ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थी बाहर लगायी गयी लिस्ट में अपना नंबर देखने में जुटे रहे। वहीं परीक्षा को लेकर केन्द्र के बाहर लगी भीड के कारण काफी समय तक जाम के हालात भी बने रहे। पैदल व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं केन्द्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भीड़ को बार-बार हटाते नजर आए।