किरायेदारों ने दिव्यांग महिला को उसके ही मकान से बाहर निकाला
पीडिता ने थाने पहुंचकर पुलिस से लगाई कार्रवाईकी गुहार
महिला ने तीन साल पूर्व पिता-पुत्र को दिया था किराये पर मकान
गढीपुख्ता। क्षे त्र के गांव मालैंडी निवासी एक दिव्यांग महिला ने किरायेदारों पर उसका मकान खाली न करनेतथा उसके मकान पर ही कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए गढीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार गांव मालैंडी निवासी दिव्यांग रेखा पत्नी पवन ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि करीब तीन साल पूर्व उसने गांव के ही पप्पू पुत्र बीरबल को अपना मकान किराये पर दिया था क्योंकि वह अपने नए मकान का निर्माण कर रहा था। पप्पू ने उसे कुछ दिन के लिए मकान किराये पर देने को कहा था। पप्पू का मकान काफी समय पूर्व पूरा हो गया था, अब वह मकान खाली करने के लिए कह रही है तो उक्त लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं और विरोध करने पर उसे धमकी दे रहे हैं। पीडिता का आरोप है कि उक्त लोग अब उसके मकान पर ही कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बीती रात जब वह अपने घर में मौजूद थी तभी पप्पू व उसका बेटा गुड्डू घर में घुस आए तथा उसकेसाथ गाली गलौच करते हुए उसके मकान से बाहर निकला दिया। पीडित ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है।