डीआरएम से की दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलमार्ग को गोद लेने की मांग

शामली। शामली पहुंचे रेलवे के डीआरएम को सहकार भारती के जिलाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर सहकार भारती शामली की टीम के साथ योजना बनाकर दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलमार्ग को गोद लिए जाने की मांग की है।
जानकरी के अनुसार बुधवार को शामली पहुंचे रेलवे के डीआरएम को सहकार भारती शामली के जिलाध्यक्ष अनुज बंसल ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए अपनी डिवीजन के 115 साल पुराने बीमार व बिना आमदनी वाले रेलमार्ग को गोद लेने व राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन सहकार भारती के सहयोग से इस रेलमार्ग को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस रेलमार्ग से यूपी वेस्ट के तीन जनपद बागपत, शामली व सहारनपुर जुडे हुए है। देश में रेलवे के 75 डिवीजन हैं, अगर सभी डीआरएम अपनी डिवीजन के एक बीमार रेलमार्ग को गोद लेते हैं तो देश के 75 बीमार रेल मार्ग को अल्पसमय में सफल बनाया जा सकता है। इन 75 रेल मार्गों की सफलता के साथ देश के विकास के मुख्य एजेंडे पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में 697 जनपद हैं व 250 जनपद के विकास के मुख्य एजेंडे में शामिल होने से देश की 35 प्रतिशत आबादी लाभांवित होगी व रोजगार, उच्च शिक्षा व व्यवसाय के नए अवसर उत्पन्न होंगे। देश के बीमार रेलमार्ग कुबेर के खजाने के रूप में परिवर्तित होने से रेलवे को भी लाभ होगा। उन्होंने सहकार भारती की शामली टीम को आमंत्रित कर उनसे योजना पर चर्चा कर दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलमार्ग को गोद लिए जाने की मांग की।