पुराली से कुशन बनाने वाले प्लांट में लगी आग

दमकल विभाग टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया 

पुराली से कुशन बनाने वाले प्लांट में लगी आग
शामली। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव सिक्का स्थित पुराली से कुशन बनाने के प्लांट में वैल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से पुराली में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नही पाया जा सकता। आग बुझाने में दो दमकल व दो सिक्का पेपर मिल की गाडियां लगी रही।
थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के सहारनपुर हाईवे स्थित गांव सिक्का में नरेश गिल निवासी शामली का पुराली से कुशन बनाने का प्लांट है। बताया जाता है कि प्लांट में कई कर्मचारी वैल्डिंग का काम कर रहे है। जिसकी चिंगारी से प्लांट के एक हिस्से में फैली पुराली में भीषण आग लग गई। जब तक कि कर्मचारी कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे हड़कंप मच गया और सैकडों लोगों की भीड मौके पर आग पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नही मिली। सूचना पाकर दमकल विभाग के एफएचओ सतेन्द्र कुमार टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां दमकल विभाग की दो गाडियों को आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन उनसे भी आग पर कोई असर नही पडा तो मारूति पेपर मिल की दो दमकल गाडियों को भी आग बुझाने का काम में लगाया गया। दोपहर 12 बजे से लगी भीषण आग देर शाम 6 बजे तक लगी रही। जिस पर 60 प्रतिशत काबू पा लिया गया था, लेकिन दमकल विभाग की टीम आग को पूरी तरह से शांत करने के लिए देर रात्रि तक लगी रही। आग लगने से उद्यमी को लाखों रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।