जज के आवास पर चोरी की घटना से अधिवक्ताओं में उबाल 

जज के आवास पर चोरी की घटना से अधिवक्ताओं में उबाल 
बार एसोसिएशन भवन में आयोजित मीटिंग में अधिवक्ताओं ने चोरी की घटना पर जताया रोष,न्यायिक कार्यों से रहे विरत
- चोरी की घटना का जल्द राजफाश न होने पर दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
कैराना। बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ताओं की   एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें एडीजे के आवास पर हुई चोरी की घटना पर रोष जताते हुए अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहे और घटना का जल्द राजफाश न होने व आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितालीन धरने की चेतावनी दी। 
शुक्रवार को बार एसोसिएशन भवन में अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता व महसचिव चौधरी जावेद अली के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें एडीजे के आवास पर हुई चोरी की घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए रोष प्रकट किया गया और आवश्यक कार्य बेल व सिविल न्यायलय में दायरा आदि को छोड़कर अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहे। साथ ही घटना का अनावरण व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकलीन धरने की चेतावनी दी गई। बार एसोसिएशन के महासचिव चौधरी जावेद अली ने कहा कि कैराना में कानून व्यवस्था चौपट है, दुस्साहस देखिए जहां अज्ञात चोरों ने एडीजे के आवास पर धावा बोलकर जज के आवास से एलईडी व लैपटॉप चोरी कर किया गया और पुलिस को कानों कान भी खबर नहीं लगी। कैराना क्षेत्र में योगी सरकार में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अंधेरे में बदमाशों पर स्टीक निशाना लगाने वाली योगी की पुलिस कैराना में अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। इस दौरान रशीद अली चौहान,अमित मित्तल ,बाबूराम, राहुल चौहान, उदय सिंह, रकेश प्रजापति, मुकेश कुमार गौतम, पुष्पेंद्र कुमार निर्वाल,मेहरबान कुरैशी,जितेंद्र कुमार,शाकिर अली,रोहित वर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।