सहकारी चीनी मिल परिसर में स्थित जर्जर बैंक भवन भवन देख जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

सहकारी चीनी मिल परिसर में स्थित जर्जर बैंक भवन भवन देख जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

••स्कूल के औचक निरीक्षण में 7 में से मात्र एक शिक्षिका मिली उपस्थित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने चुनाव प्रचार और मतदान के बाद विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों को फिर से सक्रिय करने की मुहिम शुरू कर दी है। इस क्रम में उन्होंने सहकारी चीनी मिल बागपत मे संचालित बाल विद्यालय जूनियर हाई स्कूल व चीनी मिल परिसर में स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बैंक भवन के जर्जर होने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया तथा संबंधितों को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया कि, जल्द से जल्द ठीक कराएं।

निरीक्षण में पता चला कि, कोपरेटिव बैंक की इस शाखा में 2200 खाताधारक हैं, जिनके लिए भवन की जर्जर स्थिति और शौचालय की अत्यधिक खराब स्थिति की ओर बैंक प्रबंधक और मिल के प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिलाधिकारी ने यह सब देखकर नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। 

दूसरी ओर मिल परिसर में स्थित तथा मिल प्रबंधन द्वारा संचालित बाल विद्यालय जूनियर हाई स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया गया,जिसमें 70 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 30 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए , जबकि संस्था के 7 कार्यरत अध्यापकों में से मात्र एक अध्यापिका उपस्थित  पाई गई। जिलाधिकारी ने इसपर भी संज्ञान लेते हुए प्रबंधन को ध्यान देने के निर्देश दिए।