डीआईओएस का घेराव कार्यक्रम स्थगित, शिक्षकों को मार्च व अप्रैल का वेतन इसी सप्ताह
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत।माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा दी गई घेराव की धमकी को गंभीरता से लेते हुए जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी ने शिक्षकों व कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल का वेतन इसी सप्ताह कराने का आश्वासन दिया तथा देरी के कारणों से भी अवगत कराया।
बताया गया कि,जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत धर्मेंद्र कुमार सक्सेना के द्वारा शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह से दूरभाष वार्ता की गई, जिन्होंने मार्च के वेतन भुगतान में एक माह की देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए घेराव की चेतावनी दी थी। डीआईओएस ने वार्ता में उन्हें बताया कि ,वे शासकीय कार्य हेतु बाहर होने के कारण मंगलवार को सायं तक बागपत पहुंचेंगे तथा एक मई को सभी टोकन पर हस्ताक्षर कर कोषाधिकारी के पास भेज दिए जाएंगे तथा उसी दिन सभी का भुगतान भी करा दिया जाएगा।
शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने दूरभाष पर हुई वार्ता का ब्यौरा देते हुए यह भी बताया कि, माह अप्रैल के वेतन का भुगतान भी एक सप्ताह के भीतर कराए जाने का आश्वासन भी दिया गया है, इसलिए जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत के अनुरोध पर एक तारीख को प्रस्तावित जिला विद्यालय निरीक्षक का घेराव कार्यक्रम स्थगित रहेगा।