अनुराग मांगलिक को अब राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में मिली पदोन्नति, किया स्वागत
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की कोर कमेटी ने संगठन के संरक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल व राष्ट्रीय महामंत्री अंकित गुप्ता की संस्तुति व सहमति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने संगठन के प्रदेश महामंत्री अनुराग मांगलिक को पदोन्नत करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया।इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री ने उनको पटका पहनाकर उनके पद की घोषणा की।
इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनको फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया और उनको बधाई व शुभकामनाएं दी। डॉ योगेश जिन्दल, जयभगवान गर्ग, राजीव जैन, राममोहन गुप्ता, चिराग गुप्ता, अर्पित जिन्दल, प्रथम अग्रवाल,सचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता आदि ने कहा कि, संगठन की गतिविधियों तथा समाज की अपेक्षा के अनुरूप त्वरित टिप्पणी के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में अनुराग मांगलिक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।