मारपीट, गाली गलौज व मार डालने का प्रयास, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
••इत्ती सी बात! रास्ता छोडने को ही कहा था
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। बावली गांव से किसी काम से बडौत आए युवकोें पर दिल्ली हाई वे पर दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा की गई मारपीट व जानलेवा हमले के संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना को लेकर गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि,बावली गांव निवासी सचिन पुत्र स्व मेहर सिंह अपने भाई मोहित व दोस्तों के साथ बड़ौत आया हुआ था। इस दौरान पहले से ही दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खड़े दूसरे समुदाय के युवकों से रास्ता छोडने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी।जिस पर दूसरे समुदाय के युवकों ने फोन कर अपने समुदाय के अन्य युवकों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर बुला लिया था। बाद सभी ने मिलकर सचिन, मोहित समेत उनके अन्य दोस्तों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थीऔर जान से मारने का प्रयास किया गया था।
इस पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।बाद में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पडताल करते हुए नगर के मो नई बस्ती के अल्ताफ, सुहैल व शादाब पुत्रगण अब्बास को गिरफ्तार किया है।