पत्रकार परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ तीन माह में दो जवान बेटो की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।

पत्रकार परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ तीन माह में दो जवान बेटो की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।

चार पुत्रों में से दो पुत्रों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

डलमऊ रायबरेली। मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को पीछे से एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है क्षेत्र के पूरे नया सोडासी निवासी राजेश यादव का 21 वर्षीय बेटा आयुष अपने एक अन्य दोस्त अमन तिवारी निवासी जहांगीराबाद के साथ बाइक पर सवार होकर मुराई बाग चौराहे से जगतपुर की तरफ जा रहा था तभी पूरे गुरबख्श सिंह खलीलपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंचे डलमऊ थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं चालक तथा गाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अचानक हुई घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
3 महीने बाद दूसरी घटना, दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में हो चुकी है मौत
3 महीने पहले आयुष के छोटे भाई आर्यन की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है घटना उस समय हुई थी जब आर्यन बाइक पर सवार होकर निमंत्रण गया हुआ था और वहां से वापस आ रहा था तभी कुचरिया मुंशीगंज रायबरेली के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई थी आज बुधवार को एक बार फिर राजेश यादव के दूसरे बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से मातम पसर गया है आश्चर्यजनक बात यह है कि आर्यन के सड़क दुर्घटना के समय जो दोस्त अमन तिवारी उसके साथ बाइक पर सवार था वही अमन तिवारी आज आयुष के साथ बाइक पर सवार यह दोनों बार दुर्घटना में अमन तिवारी को सिर्फ मामूली सी चोटे आई हैं जबकि उसके साथी को दोनों बार जान गंवानी पड़ी।