बिजली के खंभे मे उतरे करंट की चपेट मे आने से दो भैंसो की हुई मौत 

बिजली के खंभे मे उतरे करंट की चपेट मे आने से दो भैंसो की हुई मौत 

गदागंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आधार तिवारी का पुरवा मंजरे सुदामा पुर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक किसान की भैंस बिजली के खंभे मे उतरे करंट की चपेट में आ गई  देखते ही देखते दोनो भैंसो ने दम तोड दिया। स्थानीय लोगो का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान का लाखो का नुकसान हो गया।मिली जानकारी अनुसार बीते दिवस गदागंज पावर हाउस क्षेत्र के सुदामा पुर ग्राम सभा के आधार तिवारी का पुरवा निवासी कलेशर कुमार पुत्र बाबू लाल कु एक भैंस और एक पड़वा पानी में गड़े हुए खंभे में उतरे करंट की वजह से चपेट मे आ गया जिससे दोनो की मौत हो गई। वही किसान ने बताया कि मेरे घर के पास से 11 हजार लाइन गई हुई है जिससे खम्भा पानी में गड़ा हुआ हैं उस में उतर रहे करंट में मेरी भैंस अचानक चपेट में आ गई जिससे दोनो भैंसो की मौत हो गई भैंसो की कीमत लगभग एक लाख रुपए के आसपास है भैंस का दूध बेच कर ही मेरे परिवार का पालन पोषण चलता था अब मेरा सहारा नही रहा मै बेरोजगार हो गया हूं।