संस्कृति स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव : समन्वय, सौहार्द और धैर्य के साथ लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित : हरिदत्त शर्मा

संस्कृति स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव : समन्वय, सौहार्द और धैर्य के साथ लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित : हरिदत्त शर्मा

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों ने किए धार्मिक आयोजन। कृष्ण के विभिन्न रूपों में सजधज कर बांसुरी वादन और आशीर्वाद मुद्रा में सभी को भावविभोर कर दिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा, डायरेक्टर व ब्राह्मण समाज के मंडलीय नेता दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा व प्रबंध निदेशक विनीत कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्यारे नन्हें मुन्नों ने समां बांध दिया। भजनों पर थिरकते हुए बच्चों ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को पालने में भी झुलाया गया। राधा के वेश में छोटी-छोटी बच्चियों को इठलाते हुए देखना एक अनोखा अनुभव रहा। 

चैयरमेन धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने कहा कि ,भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी धैर्य नहीं खोया। इस अवसर पर संगीता, सोनम चौधरी, अर्चना शर्मा, नीतू चौधरी, निधि शर्मा, माधवी शर्मा, नेहा, अंजलि, सरिता, प्रीति तथा सचिन पंवार आदि उपस्थित थे।