प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत 12 गर्भवती चयनित ,81 के हुए अल्ट्रासाउंड
संवाददाता शशि धामा
खेकडा।सीएचसी पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के तहत 82 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई ,इनमें 12 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत चिंहित कर उपचार दिया। साथ ही गर्भकाल में सुरक्षित रहने की जानकारी दी।
सीएचसी पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस का शुभारम्भ अधीक्षक डा ताहिर ने किया। शिविर में डा माधुरी त्रिपाठी और डा साजिया की टीम ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अच्छा आहार लेने के फायदों की जानकारी दी। जरूरत मंद 81 महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया। चिंहित 12 एचआरपी गर्भवतियो को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई। स्टाफ आरिफा तबस्सुम, स्टाफ दिव्या, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, एलटी अनिल कुमार आदि ने सहयोग दिया।