जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग राज्य विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस।
चित्रकूट: राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो विनोद शंकर सिंह, डाॅ गोपाल मिश्र, डाॅ सुनीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
प्रो विनोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें सेवा, सहयोग, समर्पण की भावना से प्रेरित करती है। देशभर में युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित है। हमें देश समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में अपने कार्य करना चाहिए। वर्तमान में बहुत समाजसेवी संस्थाएं समाज के लिए कार्य कर रही है। नव प्रवेशित छात्रों को शैक्षणिक योग्यता के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में शामिल होना चाहिए। चित्रकूट जैसी सुंदर तपोभूमि में आप सभी सौभाग्यशाली है कि एशिया का एकमात्र जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डाॅ गोपाल मिश्र ने विश्वविद्यालय के प्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में चर्चा की। युवा संसद में भी छात्रों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। डाॅ सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी छात्राएं शामिल हो कर शिविर में बताएं गये लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यकम का संचालन कार्यकम अधिकारी डा संजय नायक ने किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डाॅ आनंद कुमार, एसपी मिश्रा, डाॅ शांत चतुर्वेदी, डाॅ रमा सोनी, जितेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।