13 दीक्षार्थियों की गोद भराई और शोभा यात्रा मे उमड़े हजारों जैन श्रद्धालु

13 दीक्षार्थियों की गोद भराई और शोभा यात्रा मे उमड़े हजारों जैन श्रद्धालु

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

 बडौत।श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी मुनिराज़ के कर कमलों में 15 नवंबर को दिल्ली मे होने वाली 13 दीक्षार्थियों की शोभा यात्रा और गोदभराई का आयोजन,श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी मंडी बड़ौत द्वारा, मुनि श्री विशुभ्र सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे किया गया।

दीक्षार्थी बहनों का मंगल प्रवेश प्रातः 9 बजे,अजितनाथ सभागार मे हुआ, जहाँ पर मुनि संघ के सानिध्य मे, मां जिनवाणी की पूजा,आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की पूजा,और आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज की संगीतमय पूजा दीक्षार्थी बहनो के द्वारा कराई गयी।इस अवसर पर मुनि श्री विशुभ्र सागर जी के सानिध्य मे समुची जैन समाज मे क्षमावाणी  पर्व धूमधाम से मनाया। 

दोपहर 2:30 बजे से दीक्षार्थी बहनो की हल्दी और मेंहदी की रस्म अजितनाथ सभागार मे संपन्न हुई, जिसमे महिलाओ ने मंगल गीत के साथ भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये।शाम 5 बजे दीक्षार्थियो की शोभा यात्रा अजितनाथ सभागार से शुरू हो कर शांतिनाथ मन्दिर, गांधी रोड, नेहरू मूर्ती, भगवान महावीर मार्ग से होते हुए अजितनाथ सभागार मे पहुंची।शोभा यात्रा मे जहाँ बैंड धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे, वही भजन मंडली के भजनों पर जैन श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। रास्ते मे जगह जगह जैन श्रद्धालुओ द्वारा प्रभावना वितरण किया गया और दीदी की गोद भरी गयी। शाम 6:30 बजे सभी दीक्षार्थी बहनों की गोद भराई अजितनाथ सभागार मे हुई।कार्यक्रम का संचालन वरदान जैन ने किया। महिलाओ द्वारा भक्ति भाव से चौक पूरा गया और दीदी की गोद मंगल द्रव्यों से भरी गयी।कार्यक्रम मे राजकुमार जैन,हंस कुमार जैन, वरदान जैन, सुधीर जैन, राकेश जैन, आशीष जैन, जिनेंद्र जैन, मुकेश जैन, अंकुर जैन, संजय जैन, अखिलेश जैन, विमल जैन, प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहे।