दहन को तैयार हुआ रावण का 52 फुट का पुतला ,वर्षो से मुस्लिम परिवार बनाता है रावण का पुतला

दहन को तैयार हुआ रावण का 52 फुट का पुतला ,वर्षो से मुस्लिम परिवार बनाता है रावण का पुतला

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे में दहन के लिए रावण का विशालकाय पुतला तैयार हो गया है। शनिवार शाम जुलूस के रूप में रामलीला के पात्र रामलीला मैदान पहुंचेंगे, जहां राम बने पात्र पुतले में जलता तीर मारकर दहन करेंगे।

कस्बे के काठा मार्ग पर रामलीला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इस वर्ष यहां 52 फुट ऊंचे पुतले का दहन होगा। कस्बे के मुस्लिम परिवार अनीश की टीम ने पुतले का निर्माण कर शुक्रवार शाम उसे मैदान में खडा कर दिया।कमेटी के प्रधान पुष्पेन्द्र, दीपक शर्मा आदि ने बताया कि, शनिवार को राम मंदिर से बैंडबाजों के साथ राम दल और रावण दल के पात्र कस्बे की परिक्रमा करके रामलीला मैदान पहुंचेंगे। कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा है अनीस का परिवार

खेकड़ा और आसपास के गांव शहरों में दहन के लिए दशानन और उसके परिवार के पुतले को खेकड़ा का मुस्लिम परिवार बनाता है। आपसी प्रेम और सौहार्द की ये मिसाल है। कस्बे की नई बस्ती निवासी अनीस ने अपने पिता हनीफ से रावण बनाने का हुनर सीखा था। अनीस आतिशबाज के बेटे इरफान और इमरान ने बताया कि ,उनके पूर्वज, रावण परिवार के पुतले सदियों से बनाते आ रहे हैं। बताया कि बागपत, मंडौला, खेकड़ा, गाजियाबाद व अन्य जगहों से आर्डर आते हैं। कारीगरों की कमी की वजह से अधिक आर्डर नहीं ले पाते।