मा0 विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने विधायक निधि से इजाल के लिए दिये 10 लाख रू0
UPNO.1NEWS निरज गुप्ता
डीएम की अपील पर भदोहीवासियों ने किया सहयोग
इलाजरत मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय इलाज कराने में नही आयेगी धन की अड़चन-मा0 दीनानाथ भाष्कर
ब्लाक प्रमुख औराई के नेतृत्व में 1.25 लाख व ब्लाक प्रमुख ज्ञानपुर व भदोही द्वारा एक-एक लाख रूपये का दिया गया सहयोग राशि
जनप्रतिनिधियों ने डीएम के अपील पर दिल खोलकर किया दान
विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी के कालीन उद्यमियों ने खोले अपने तिजोरियों के द्वार
’’इन्डियन रेडक्रास सोसाईटी’’ SBI ज्ञानपुर के खाता संख्या-xxxxxमें जमा करे सहयोग राशि-जिलाधिकारी
भदोही 12 अक्टूबर 2022 / औराई दुर्गा पूजा पण्डाल में झुलसे/घायलों के बेहतर समुचित उपचार व मृतक परिजनों को राहत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी की आत्मीय पहल का सकारात्मक व प्रभावी असर दिखा। उनकी आत्मीय पहल पर जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों, कर्मचारियों शिक्षकों , जनता जनार्दन ने दिल खोलकर भदोही के इस दुख की घड़ी में साथ दिया है । उन्होने बताया कि घायलों के इलाज हेतु तत्काल आपात कालीन राहत सेवा प्रदान किया जाना नितान्त आवश्यक है जिससे इनके बहुमुल्य जीवन को बचाया जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों सहित जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारियों/कर्मचारियों से अपनी स्वेच्छा से कम से कम 1 दिवस का अपना वेतन ’’इन्डियन रेडक्रास सोसाईटी’’ के भारतीय स्टेट बैंक ज्ञानपुर के खाता संख्या-10794999171, आई0एफ0एस0 कोड- SBIN0007036 में सहायता राशि जमा करने की अपील किया।
मा0 विधायक दीनानाथ भाष्कर औराई द्वारा दुर्गापूजा पण्डाल दुघर्टना में अब तक चौदह लोगो की मृत्यु व 70 से अधिक इलाजरत मरीजों को अत्यन्त मार्मिक भाव से संवेदना प्रकट करते हुए विधायक निधि से 10 लाख रूपये का सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि चार जनपदों वाराणसी, मीरजापुर, प्रयागराज, भदोही में इलाजरत मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय इलाज कराने में धन की अड़चन नही आयेगी। शासन प्रशासन गम्भीरता से लेते हुए बेहतर से बेहतर इलाज कराने के लिए कटिबद्ध है। ज्ञातव्य है कि मा0 विधायक जी ने इसके पहले व्यक्तिगत वेतन से भी एक लाख रूपये का सहयोग दान दिया था।
जिलाधिकारी की अपील पर भदोही अग्निकांड राहत सहायता दानकर्ताओं में औराई ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में सामूहिक दान 1 लाख 25 हजार रू0, ब्लाक प्रमुख श्री अखिलेश्वर प्रताप सिंह द्वारा 1 लाख रू0, भदोही ब्लाक प्रमुख प्रशान्त चिन्टू/शकुन्तला सिंह द्वारा एक लाख रूपये, कालीन निर्यातक परवेज कारपेट के मो0 कलीम द्वारा 51 हजार, आशीष कुमार सिंह द्वारा 51 हजार रू0, अभिषेक कोठारी द्वारा 21 हजार रू0, शिवम बरनवाल द्वारा 21 हजार रू0, अनिल मिश्रा द्वारा 21 हजार रू0, प्रवीन दूबे बढ़ौना प्रधान द्वारा 21 हजार रू0, पंण्डिल रामतवंकल इण्टरमिडिएट कालेज रोही के प्रबन्धक श्री राजेश दूबे द्वारा 18 हजार एक सौ0 रू0, पूर्व जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक 11 हजार रू0, श्री आशीष कुमार दूबे इटवा औराई 11 हजार रू0, पंकज उपाध्याय द्वारा 11 हजार रू0, अमिताब पाठक लालानगर 11 हजार रू0, काजू महेश्वरी सहसेपुर 11 हजार रू0, आशीष कुमार 11 हजार, वाराणसी कारपेट राजकुमार कोठारी द्वारा 11 हजार रू0, आशीष कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य सूरियावॉ 11 हजार रू0, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव द्वारा 51 सौ0 रू0, महेश्वरी उद्योग पिन्टू द्वारा 51 सौ0 रू0, हरिकान्त तिवारी 51 सौ0 रू0, निवास कुमार एवं आकास बरनवाल द्वारा 5 हजार, पंकज शर्मा एडीईएसटीओ द्वारा 3500रू0, पीओ डूडा 3 हजार रू0, पवन कुमार शर्मा 11 सौ0 रू0, सहित सैकड़ो लोगो ने चेक व ऑन-लाइन माध्यम से राहत सहायता राशि ट्रान्सफर किया।
जिलाधिकारी ने सभी दानदाताओ के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। उन्होने दुख की इस घड़ी में सभी लोगो द्वारा बढ़कर मानवता के प्रति सहयोग करने की भावना की प्रसंशा किया।