धान क्रय केन्द्रों पर दुरूस्त रखें सभी व्यवस्थाएंः एडीएम 1 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है धान की खरीदः संतोष कुमार सिंह लक्ष्य में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के भी दिए निर्देश
शामली। एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवर को धान खरीद के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीएम ने धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने व धान खरीद के लक्ष्य में शत-प्रतिशत प्रगति लाने के भी कडे निर्देश दिए।
बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारी से धान खरीद के संबंध में जानकारी ली। एडीएम ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं जो भी लक्ष्य प्राप्त होगा उसके अनुसार शत-प्रतिशत प्रगति लाने के लिए कार्य करें। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि जनपद के सभी धान खरीद केन्द्रों का हरियाणा राइस मिल सहारनपुर से संबंधीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सुबह 9 से 11 बजे तक उनकी लाइव लोकेशन ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद शामली में कुल 49 किसानों का पंजीकरण हुआ है,शामली जनपद में कोई भी राइस मिल कार्यरत नहीं है। एडीएम ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए धान खरीद केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों को कामन धान हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति कुंतल व ग्रेड ए धान के लिए 2060 रुपये प्रति कुंतल की दर से भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में 1 अक्तूबर से धान खरीद शुरू हो चुकी है जिसके लिए खाद्य भिाग के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। किसान पंजीकरण के समय अपने आधार में फीड मोंबाइल नंबर ही अंकित कराएं ताकि एसएमस द्वारा भेजी गयी ओटीपी नंबर को भरकर पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी गत वर्ष गेहूं व धान विक्रय करने वाले किसानों से वार्ता कर धान विक्रय के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग के सभी 3 क्रय केन्द्र व पीसी एप एजेंसी के 4 क्रय केन्द्रों व डिपो की जिओ टैगिंग हो गयी है। बैठक में धान क्रय केन्द्र के प्रभारी भी मौजूद रहे।