शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज फूड सेफ्टी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि मात्र खानापूर्ति ना की जाए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो।उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में मिष्ठान एवं खाद्यय पदार्थों की बड़ी दुकानों की जांच की जाए।समीक्षा के दौरान उनके द्वारा सभी फूड इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन अपनी जांच/ सेंपलिंग रिपोर्ट नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे और कार्यवाही की निगरानी करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी फूड इंस्पेक्टर को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये किसी भी दशा में अधोमानक खाद्यय पदार्थ दुकानों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इसके अलावा संबंधित अधिकारी के अनुसार आज सचल दल जिसमें मनोज तोमर, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार, प्रजन सिंह, एस0बी0 सिंह व सुनील कुमार शामिल रहे, जिसमें निम्न कार्यवाही सम्पादित की। जिसमें दिल्ली बस स्टैण्ड कॉधला से खाद्य करोबारकर्ता-राजेश पुत्र जुम्मा के यहां से खाद्य पदार्थ बर्फी,इसके अलावा आनंद सिनेमा के पास कांधला खाद्य कारोबारकर्ता बिजेंद्र सैनी पुत्र बाबू राम के यहां से मावा, इसके अलावा ग्राम गंगेरू में खाद्य करोबारकर्ता-शिया पुत्र अन्जार अली के यहां से मिर्च पाउडर,के अलावा माजरा रोड व मण्डी के सामने रिलायंस मार्ट प्वाइंट के यहां से बेसन का लड्डू व सोनपापड़ी के खाद्य पदार्थ के नमूने लिए गए।इसके अलावा खाद्य कारोबार कर्ता भगत जी स्वीट्स शामली के यहां से बालू शाही,दही,पनीर,रंगीन पेठा,आरेंज हेना रसगुल्ला,गुलाबी हेना रसगुल्ला खाद्य पदार्थ के नमूने लिए गए संबंधित अधिकारी के अनुसार उक्त दुकान पर कार्यवाही एस0डी0एम0 सदर के नेतृत्व में सम्पादित की गयी।