पीलीभीत में डीएम और किसान के बीच झड़प:

पीलीभीत में डीएम और किसान के बीच झड़प:

धान खरीद को लेकर हुआ विवाद, निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी 

पीलीभीत की पूरनपुर मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और किसान नेता के बीच झड़प का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा किसान नेता को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
दरअसल पीलीभीत के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार बुधवार को पूरनपुर मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करने पहुंचे थे। डीएम मंडी परिसर में लगे तमाम क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। 
नहीं खरीदा जा रहा किसानों का धान
इस दौरान अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश सचिव बलविंदर सिंह मौके पर पहुंच गए। किसान की समस्याओं को डीएम के सामने रखने लगे देखते ही देखते किसान नेता बलविंदर सिंह ने डीएम के सामने ही धान खरीद में अन्य अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
किसान नेता बलविंदर सिंह का आरोप था की दैवीय आपदा और बारिश के कारण किसानों का धान पहले ही बर्बाद हो चुका है। अब जब किसान धान लेकर मंडी आते हैं। तो सेंटर पर मौजूद प्रभारियों द्वारा धान को नए-नए कारण बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता है। जबकि धान मानक के अनुरूप है।
किसानों का मोबाइल करवाया गया बंद
निरीक्षण के दौरान डीएम और किसान नेता के बीच हुई झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में डीएम के सामने हंगामा कर है। किसान नेता बलविंदर सिंह को अन्य अधिकारी समझाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ अधिकारी मौके पर वीडियो बना रहे हैं। कुछ किसानों का मोबाइल बंद कर आते भी नजर आ रहे हैं।
नहीं सुधरे हालात तो होगा आंदोलन
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब किसान नेता बलविंदर सिंह से फोन द्वारा संपर्क साधा गया। तो उन्होंने बताया कि मानक के अनुरूप धान होने के बावजूद भी रिजेक्ट किया जा रहा था। जिसको लेकर उन्होंने डीएम के सामने अपना पक्ष रखा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो अन्नदाता किसान यूनियन दिल्ली बॉर्डर पर हुए आंदोलन के तर्ज पर पूरनपुर मंडी में भी आंदोलन करेंगे।