अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे लोगों की शिकायत  शिकायत कर्ता ने पुलिस के सामने ही दी मौहल्ले वालों को गाली

 अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे लोगों की शिकायत  शिकायत कर्ता ने पुलिस के सामने ही दी मौहल्ले वालों को गाली
मामूली थापड़ मुक्के की घटना को दिया जा रहा है राजनीतिक रंग

चौसाना। गढी हसनपुर में बीती रात अपने घर के बाहर पटाखा चला रहे मौहल्ले वासियों की शिकायत चौंकी चौसाना को की गई थी पुलिस जांच करने गढ़ी हसनपुर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही शिकायत कर्ता के बेटे ने पुलिस वालों के सामने ही अरे ओ पुलिस वालों इन मौहल्ले वालों (गाली देते हुए) पुछो ये पटाखे क्यों फोड रहे हैं। इस बात पर पड़ोसी ने गाली दे रहे युवक को थापड़ मार दिया जिस पर शिकायत कर्ता ओर मौहल्ले वालों में हल्के रुप से थापड़ मुक्के चले। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर अपने अपने घरों में भेज दिया था। हाथापाई के दौरान पुलिस मौके पर ही मौजूद थी। लेकिन राजनीति के चलते इस हाथापाई की घटना को नया रंग दिया जा रहा है मौहल्ले में वीडियो कमरे लगे हुए हैं जांच का विषय है। मौहल्ले वासियों का कहना है कि न्याय होना चाहिए इस छोटी सी घटना को बडा बना कर दिखाने की कोशिश की जा रही है। वही चौकी प्रभारी सचिन पुनिया का कहना है कि तहरीर मिली है। हम लोगो ने भी विडियो बनाई है और घटनास्थल पर भी सीसीटीवी लगे है। जॉच के बाद कार्यवाही की जायेगी।