अलीपुर में सैकड़ों ग्रामीण बुखार से पीड़ित
कैराना। गांव अलीपुर में भी बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। सैकड़ों ग्रामीण बुखार व मलेरिया की चपेट में है। गत बुधवार की रात्रि दो व्यक्तियों की बीमारी के चलते मौत होगई। जिसके बाद गांव में पीड़ित परिवारों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
क्षेत्र के गांव बीनडा में गत एक माह से सैकड़ों लोग बुखार व मलेरिया की चपेट में है। इतना ही नही कैराना देहात के मजरा इस्लाम नगर में भी बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। डेंगू से एक महिला की तीन दिन पूर्व मेरठ में स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों गांवों में शिविर लगाकर जांच की गई है। जिसके चलते लोगों को उपचार दिया जा रहा है। वही क्षेत्र का गांव अलीपुर भी बुखार व मलेरिया की चपेट में है। बुधवार की रात्रि 50 वर्षीय अंतु कश्यप व 55 वर्षीय टीका कश्यप की बीमारी के चलते मौत हो गई। गांव में बीमारी के चलते एक साथ दो मौत होने पर गांव में दहशत व्याप्त है। वही दर्जनों लोग बुखार की चपेट में है। ग्राम प्रधानपति नासिर चौधरी ने बताया कि गांव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित है। गत रात्रि में बीमारी के चलते अंतु कश्यप व टीका कश्यप दोनों की हुई मौत की पुष्टि की है।