फलदार बागों को काटकर बनाई जा रही अवैध कालोनियां

फलदार बागों को काटकर बनाई जा रही अवैध कालोनियां

मिल के ठीक न चलने व जर्जर सडकों पर भी जताया आक्रोश
किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपा
शामली। किसान यूनियन ने कांधला में हरे-भरे फलदार बागों को काटकर अवैध कालोनियां बनाने, शामली शुगर मिल के ठीक से न चल पाने व पूरे जिले की जर्जर सडकों के विरोध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा डीएम को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सवित मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिले में फलदार बागों को काटकर अवैध कालोनियां बनाने सहित कई समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा डीएम को ज्ञापन सौंपकर इन मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की। चौ. सवित मलिक ने कहा कि शामली जिले में फलदार बागों की अवैध कटाई की जा रही है, कांधला में भी हरे भरे आम के बागों को काटकर वहां अवैध कालोनियां बनाई जा रही है, एक प्लाट को भूमाफिया कई बार बेच रहे हैं, आने वाले समय में पर्यावरण की कमी का सामना करना पड सकता है। उन्होंने कहा कि शामली शुगर मिल ठीक से नहीं चल पा रही है, किसानों को अपना गन्ना डालने में समस्या का सामना करना पड रहा है जिससे समय पर गेहूं की बुआई भी नहीं हो पा रही है। आने वाले समय में देश में अनाज की कमी का सामना करना पड सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले की सडकें जर्जर हालत में है, जिस पर पीडब्लूडी के अधिकारी कोई भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जिले में कुछ फैक्ट्रियां अपना दूषित पानी जमीन में छोड रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काला पीलिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही है जो उनकी जान भी ले रही है। आवारा पशु खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं तथा किसानों को भी घायल कर रहे हैं। खूंखार बंदरों द्वारा पूरे जिले में आतंक फैला रखा है जिससे लोग बुरी तरह परेशान है। उन्होंने डीएम से सभी मामलों का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर अशवेन्द्र पंवार, रण कुमार, उमेश कुमार, फरजंद अली, जयपाल सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।