30 नवम्बर तक मिलेगा निशुल्क खाद्यान्न
शामली। जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नवम्बर में 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किलो चावल निशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन राशन कार्ड धारकों का अंगूठा किसी कारणवश मशीन में मैच नहीे होता है तो वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते हैं। खाद्यान्न वितरण का समय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा।