भव्य युगल वेदी प्रतिष्ठा शिखर कलशारोहण में जुटेंगे श्रद्धालु , 5 जून से धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरू

भव्य युगल वेदी प्रतिष्ठा शिखर कलशारोहण में जुटेंगे श्रद्धालु , 5 जून से धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरू

संवाददाता शशि धामा


खेकड़ा |कस्बे के प्राचीन भगवान शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की कायापलट कराई गई है। उसमें वेदियो के साथ शिखर जी का नव निर्माण भी कराया गया है। 5 जून से वहां चार दिवसीय युगल वेदी प्रतिष्ठा और त्रय शिखर कलशारोहण अनुष्ठान शुरू होगा। 

जैन संत वसुनंदी जी मुनिराज के सानिध्य में होने वाले अनुष्ठान की युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जैन सकल समाज तैयारियों को पूर्ण कराने में लगा हुआ है।
मंदिर में स्थापित हुई वेदी

मंदिर में भगवान शांतिनाथ की मुख्य वेदी है। उसके दोनों ओर दो वेदी और बनवाई गई हैं। उनमें एक वेदी पर 15 वें तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ और दूसरी पर 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्ली नाथ विराजमान होंगे। साथ ही वेदियों पर बीस बीस प्रतिमाएं और विराजमान होंगी , जिससे मंदिर में 63 प्रतिमाएं विराजमान हो जाएंगी। अभी वेदियों पर सोने की नक्काशी का कार्य चल रहा है।
तीन शिखर जी विराजमान

मंदिर में तीन शिखरों का निर्माण कराया गया है। मुख्य शिखर की मंदिर की छत से ऊंचाई सवा 61 फुट और अन्य दोनों शिखर की उंचाई सवा 31 सवा 31 फुट की है। मुख्य शिखर पर सवा 9 फीट का और अन्य दोनों शिखर पर सवा सात  फीट के दो कलश चढेंगे। कलश बनकर तैयार हो चुके हैं।
वाटरप्रूफ पंडाल का कार्य शुरू

मंदिर जी में जगह कम होने के कारण अनुष्ठान जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा। वहां पर बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है। 500 लोगों की क्षमता वाला यह पंडाल एसी युक्त होगा , जो 4 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा।
केरल के जादूगर का मंगलवार रात्रि होगा शो

कार्यक्रम में 6 जून की रात में केरल के जादूगर विलसन टनाटन अपने जादू के खेल से मनोरंजन करेंगे। 7 जून की रात्रि भजन सम्राट रूपेश जैन इंदौर वालों का भव्य संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा , जिसमें भगवान के भजन, नृत्य नाटिका होगी। 8 जून को रथयात्रा के साथ भगवान की प्रतिमाओं का नवीन वेदिका में स्थापना होगी।
डिग्री कॉलेज में रहेगी खानपान की व्यवस्था

जैन संतो और श्रद्धालुओं के ठहरने और खान पान की व्यवस्था जैन गर्ल्र्स डिग्री कॉलेज में की गई है। अनुष्ठान में वसुनंदी जी मुनिराज के साथ नौ जैन संत शामिल रहेंगे। शनिवार को उनका नगर में मंगल प्रवेश होगा।
लगेंगी तिरंगी लाइटें

मंदिर से अनुष्ठान स्थल की दूरी करीब 2 किलोमीटर है। अनुष्ठान के दौरान यह पूरा मार्ग तिरंगी लाइटों से जगमग रहेगा। लाइटों के लिए पोल लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
तैयारी में योगदान

अनुष्ठान की चल रही तैयारी में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जिनेश जैन, महामंत्री सुमेर चंद जैन, मंत्री नितिन जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन और आदिश जैन, राजेश जैन, जनेश्वर दयाल जैन, विकास जैन, राजकुमार जैन, संजय जैन, कमल जैन, सचिन जैन, आयुष जैन, अंकुश जैन, संजीव जैन, अंकित जैन, संयम जैन आदि विशेष योगदान जुटे हुए हैं।