वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन को किया जागरूक
वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बैल्ट जरूर लगाएं-संजय राणा
यातायात माह के दूसरे दिन एनसीसी कैडेटों ने वाहन चालकों को किया जागरूक
शामली। एक नवम्बर से प्रारंभ हुए यातायात माह के चलते बुधवार को यातायात पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैडेटों ने शहर के गुरुद्वारा तिराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे हेलमेट व सीट बैल्ट लगाए जाने की अपील की। जानकारी के अनुसार एक नवम्बर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है। इस पूरे माह यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे, इस अभियान में एनसीसी कैडेटों का सहयोग भी लिया गया है। बुधवार को इसी के चलते शहर के गुरुद्वारा तिराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैडेटों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। एनसीसी कैडेटों ने बिना हेलमेट के बाइक व बिना सीट बैल्ट लगाए चौपहिया वाहन चालकों को रोककर उनसे हेलमेट व सीट बैल्ट जरूर लगाए जाने की अपील की। यातायात प्रभारी संजय राणा ने वाहन चालकों से कहा कि हेलमेट व सीट बैल्ट लगाए जाने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है, हेलमेट व सीट बैल्ट लगाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का नशा करके वाहन चलाना भी कानूनी जुर्म है क्योंकि इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करने, ईयरफोन लगाकर वाहन न चलाने, तेज रफ्तार में वाहन न चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इस पूरे माह चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें हेलमेट व सीट बैल्ट न लगाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।