दौड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र का सम्मान

दौड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र का सम्मान

आरडी इंटर कालेज के छात्र कुलदीप को किया गया पुरस्कार से सम्मानित
शामली। आरडी इंटर कालेज सिक्का सिलावर के कक्षा 9 के छात्र कुलदीप ने तहसील स्तर पर आयोजित सब जूनियर वर्ग में 200 मीटर दौड में प्रथम, 400 मीटर में द्वितीय व 600 मीटर दौड में तृतीय स्थान प्राप्त करनेके बाद शुक्रवार को कालेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, साथ ही पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
जानकारी के अनुसार आरडी इंटर कालेज सिक्का सिलावर में कक्षा 9 में पढने वाले गांव सिलावर निवासी कुलदीप ने विद्यालय की ओर से आयोजित तहसील स्तर पर सब जूनियर वर्ग में 200 मीटर दौड में प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड में द्वितीय व 600 मीटर दौड में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जूनियर स्तर पर सब जूनियर बालक वर्ग में 200 मीटर में प्रथम, 400 मीटर में द्वितीय, 600 मीटर दौड में द्वितीय, रिले रेस में प्रथम स्थान, वहीं मंडल स्तर पर सब जूनियर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड में द्वितीय, 400 मीटर दौड में प्रथम, 600 मीटर दौड में तृतीय तथा रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कालेज व जिले का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य वीके गुलाटी ने बताया कि  कुलदीप का चयन अब प्रदेश स्तर पर सब जूनियर बालक वर्ग में दौड के लिए हुआ है। शुक्रवार को कालेज पहंुचने पर कुलदीप का भव्य स्वागत करते हुए उसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कालेज संरक्षक विक्रम सिंह ने छात्र को फूल माला पहनाकर उसका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल का महत्व हमारे जीवन में बहुत अनमोल है और छात्रों को खेल से अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक प्रवीण तरार, व्यायाम शिक्षक हरपाल सिंह व प्रधानाचार्य वीके गुलाटी ने भी छात्र को बधाई दी। कालेज परिवार की तरफ से होनहार छात्र कुलदीप को पूर्ण ड्रेस किट व 1100 रुपये की नकद पुरस्कार धनराशि भी प्रदान की गयी। इस अवसर पर विजय नारायण, नरेश तोमर, रविन्द्र कुमार, भरतवीर, प्रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार, यशवीर सिंह, रामफूल, मनोज द्विवेदी, रामबीर सिंह, अरूण कुमार, रमाकांत राजवंशी, अरूण शर्मा, अनुज, सुखपाल, राजेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, प्रदीप, आकाश, उमेश, सन्नी तरार, नितिन, प्रीति शमा, सोनिका, शिवानी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।