सपा विधायक नाहिद हसन की चित्रकूट जेल से हुई रिहाई

शामली से भी भारी संख्या में समर्थक पहुंचे चित्रकूट, जेल से बाहर आने पर किया स्वागत
जानकारी के अनुसार विगत 15 जनवरी को गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को कैराना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उन्हें कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें मुजफ्फरनगर जिला कारागार में भेज दिया था। कई माह पूर्व विधायक को मुजफ्फरनगर जिला कारागार से चित्रकूट जेल भेज दिया गया था, तभी से विधायक चित्रकूट जेल में बंद थे। उनके अधिवक्ता लगातार उनकी जमानत के लिए प्रयासरत थे। तीन दिन पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक के स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत याचिका को स्वीकार कर उनके रिहाई के आदेश जारी कर दिए थे। शुक्रवार को उनके अधिवक्ताओं द्वारा कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में विधायक जमानत के लिए एक-एक लाख रुपये के दो जमानतियों के प्रपत्र जमा किए थे। दोनों जमानतियों के प्रपत्रों की तहसील व थाने से तस्दीक करायी गयी। तस्दीक होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट ने विधायक की रिहाई के लिए चित्रकूट जेल अधीक्षक के नाम प्रपत्र जारी कर दिए जिसके बाद कैराना कोर्ट के पैरोकार रिहाई का परवाना लेकर चित्रकूट जेल पहुंचे तथा जेल अधीक्षक चित्रकूट को सौंपा। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे विधायक नाहिद हसन को जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान नाहिद हसन की बहन इकरा हसन, सपा नेता विजय कौशिक, एडवोकेट राशिद अली चौहान, असलम प्रमुख सहित शामली से दर्जनों समर्थकों ने जेल से बाहर आए नाहिद हसन का स्वागत किया। रिहाई के दौरान नाहिद हसन के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आई। बताया जाता है कि जेल से रिहाई के बाद नाहिद हसन व उनके समर्थक सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। वहीं चर्चा है कि सपा विधायक नाहिद हसन अगले एक-दो दिन में विधायक की शपथ ले सकते हैं।