ईपीएफ का भुगतान जमा न करने व वेतन न मिलने पर आक्रोश

ईपीएफ का भुगतान जमा न करने व वेतन न मिलने पर आक्रोश

पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने ईओ से लगाई गुहार

शामली। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ का भुगतान जमा न किए जाने तथा वेतन भी समय से न दिए जाने पर आक्रोश जताते हुए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी को ईओ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर वेतन जल्द से जल्द दिलाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बिडला के नेतृत्व में नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सफाई एवं खा़द्य निरीक्षक आदेश सैनी को ईओ को संबोधित एक ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले तीन महीनों से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के इपीएफ का भुगतान जमा नहीं किया जा रहा है, इसके अलावा कर्मचारियों को वेतन भी समय से नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते कर्मचारियों को अपने परिवार के पालन पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने ईओ से मांग की कि उनकी समस्या का समाधान करते हुए वेतन भी समय पर दिलाया जाए। इस मौके पर अश्वनी तेश्वर सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।