कांधला। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आधा दर्जन शिकायतें दर्ज की गई। एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस अधिकारी ने सभी शिकायतों का लेखपालों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस में गांव डुन्डूखेड़ा के प्रधान पति ने गांव के ही भीम और इल्मा पर गांव में बन रहे आरआरसी सेंटर बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। सलेमपुर रोड निवासी महेंद्र पुत्र मुख्तयार ने सलेमपुर रोड के ही इरफान, नवाब, जुबेर और साजिद पर प्लाट पर पूरा कूड़ा डालकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। गांव मलकपुर निवासी अब्बास पुत्र मोजू ने विपक्षियों पर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। गांव नानू पुरी निवासी ओमपाल ने विपक्षियों पर उसकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। गांव मलकपुर निवासी एहसान पुत्र आलमदीन ने पक्षियों पर कृषि भूमि को जोतने नहीं देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं गांव पंजोखरा निवासी सुषमा पत्नी राजेंद्र ने गांव के ही संदीप और प्रताप पर सरकारी हैंडपंप को उखाड़ने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। समाधान दिवस में आई एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। समाधान दिवस अधिकारी ने संबंधित लेखपालों को मामलों में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।