चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब ने सफाई कर्मियों को साथ लेकर चलाया गया साप्ताहिक सफाई अभियान।

चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब ने सफाई कर्मियों को साथ लेकर चलाया गया साप्ताहिक सफाई अभियान।

इसरार अंसारी।
मवाना   बुद्धवार को नगर में साप्ताहिक बंदी होने के चलते सफाई में कोई कठिनाई ना आए इसी के दृष्टिगत पालिका अध्यक्ष मोहम्मद ने पालिका के सफाई नायकों राकेश व मनोज कुमार के साथ पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ दो-दो टीमें बनाकर नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें राकेश कुमार सफाई नायक ने अपने सफाई कर्मचारियों की टीमों के द्वारा नगर के सुभाष चौक से लेकर पुलिस चौकी एस इंटर कॉलेज से मेरठ रोड बड़ा महादेव मंदिर तक तथा मनोज कुमार सफाई नायक द्वारा अपने सफाई कर्मचारियों की टीमों को साथ लेकर नगर के पुलिस चैकी से बडा महोदव मन्दिर तक सफाई अभियान चलाया गया। इस विशेष सफाई अभियान में सर्वप्रथम आगे-आगे सफाई कर्मचारियों द्वारा फावडी से सफाई व झाडू व नाली की सफाई का कार्य कराया गया ओर साथ ही सारे कूडे को उठाया गया। वही पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि यह विशेष सफाई अभियान प्रत्येक बुद्धवार को एक स्थान चिन्हित कर प्रत्येक सफाई नायक के माध्यम से चलाया जायेगा, क्योकि प्रत्येक बुद्धवार को नगर में साप्ताहिक बन्दी होती है जिस कारण प्रत्येक बुद्धवार को विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। विशेष सफाई अभियान सरकार की मन्शा के अनुरूप कार्य कराये जाने के लिए एवं संचारी रोग व डेगू आदि बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके के उददेश्य से चलाया गया। अभियान में पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब के साथ समाजसेवी नूर मौहम्मद युसूफ डेंटर व पालिका के वरिष्ठ लिपिक लाखन सिंह, सफाई लिपिक उमेश कुमार, सफाई नायक मनोज कुमार, राकेश कुमार, राजपति यादव, सतपाल मोनिश व पालिका के सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।