डूंडाहेड़ा में चल रही अवैध पॉलीथिन गलाने वाली फैक्ट्री,कचरे से इकट्ठा पालिथिन के धुएं और दुर्गध से बढे श्वास व नेत्र रोग

डूंडाहेड़ा में चल रही अवैध पॉलीथिन गलाने वाली फैक्ट्री,कचरे से इकट्ठा पालिथिन के धुएं और दुर्गध से बढे श्वास व नेत्र रोग

खेकड़ा | वन टाइम यूज प्लास्टिक कानून और दंड की व्यवस्था के बावजूद सैटिंग से सब चलता है | यही कारण है कि, जगमोहन ला कालेज के पास धडल्ले से दुर्गंध युक्त धुंआ परोस रही यह फैक्ट्री लोगों को श्वास व नेत्र रोग से ग्रस्त कर रही है | 

डूंडाहेड़ा गाँव के पश्चिमी छोर पर जगमोहन ला कालेज के पास बनी इस अवैध फैक्ट्री से ग्रामीण इलाकों से कूड़ा बीनने वालों द्वारा लाई गई गंदी व दुर्गंध युक्त पन्नियों को धडल्ले से जलाया जा रहा है |

एक्यूआई यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें, तो यहाँ कोई संयंत्र तो नहीं लगा है ,किंतु रात्रि में सोकर उठे लोगों के नाक के अंदर, चेहरों पर ,घरों में रखे सामान तथा खेतों में फसलों पर जमा काला धुआँ, सहज ही वायु गुणवत्ता के बेहद खराब स्तर को बताने के लिए काफी है |

जनपद बागपत में ऐसी अवैध फैक्ट्री कितनी हैं, इसका कोई आंकडा आधिकारिक नही है, फिर भी वायु प्रदूषण से आम जनता परेशान नजर आ रही है | ला कालेज, फायर स्टेशन तथा जागरूक ग्रामीणों के बावजूद प्रशासन की नाक के नीचे कई फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं, जो किसी भी मानक को पूरा नहीं कर रही हैं |

खेकड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम डूंडाहेड़ा में एक फैक्ट्री मालिक द्वारा गंदी पॉलीथिन को फूँककर कच्चा माल तैयार कराया जा रहा है और क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलाया जा रहा है।इस संदर्भ में ग्रामीणों की आवाज बनकर डूंडाहेड़ा ग्राम प्रधान रुचि त्यागी के पति लोकेंद्र त्यागी ,पूर्व प्रधान मनोज त्यागी, भाजपा के नगर मंडल के महामंत्री एड हर्ष शर्मा ,एड अभिषेक शर्मा  बीडीसी,एड समोद पँवार आदि ने एसडीएम खेकड़ा से फैक्ट्री पर तत्काल सील लगवाने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की गई | वहीं एसडीएम महोदया ने ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।