सूचना देने पर मिलेगा नकद 50 हजार का ईनाम, नाम रहेगा गोपनीय : नीरज कुमार जादौन

सूचना देने पर मिलेगा नकद 50 हजार का ईनाम, नाम रहेगा गोपनीय : नीरज कुमार जादौन


ब्यूरो डा योगेश कौशिक

फखरपुर | पांच दिन पूर्व लापता हुए मासूम शौर्य की सकुशल बरामदगी के लिए जहां पुलिस, प्रशासन, परिवार और शुभचिंतक लगातार प्रयासरत नजर आ रहे हैं वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने तमाम लेटस्ट संसाधनों का खोजबीन में इस्तेमाल करने के साथ ही सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये के ईनाम के साथ ही नाम गोपनीय रखे जाने की भी ऐलान किया है |

उल्लेखनीय है कि, 6 वर्षीय मासूम शौर्य की अपने गाँव फखरपुर में ट्यूशन  से वापस लौटते समय लापता होने की सूचना के बाद 15 दिसम्बर की शाम से ही रातदिन एक करते हुए तलाश की जा रही है | इस दौरान गाँव के आसपास ईख व सरसों के घने खेतों में ड्रोन को उडाया , तस्वीरें ली , डाग स्कवाड को लेकर गम्भीरता पूर्वक प्रयास किए, आते जाते वाहनों की तलाशी तथा घर - परिवार, स्कूल और आसपड़ोस सहित नाते रिश्तेदारों में भी पुलिस टीम अपने स्तर से सक्रिय रहते हुए अब शौर्य की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के ईनाम की भी घोषणा करते हुए सकुशल बरामदगी के लिए उम्मीद से भरी है | कहा गया कि, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा | 

फिलहाल तक खोजबीन जारी है किंतु कोई ऐसी जानकारी हाथ नहींं लग सकी है, जिससे कार्रवाई की दिशा निश्चित की जा सके इसलिए खोजबीन के लिए हर स्तर पर लगातार उच्चाधिकारी तक आशान्वित हैं कि, शौर्य की सकुशल बरामदगी में ईनाम की राशि ₹50 हजार की घोषणा से सकारात्मक व सुखद परिणाम सामने आएंगे |