एक्सईएन के खिलाफ किसानों ने की पंचायत, मुकदमा खत्म नहींं हुआ तो कलेक्ट्रेट में होगा धरना प्रदर्शन

एक्सईएन के खिलाफ किसानों ने की पंचायत, मुकदमा खत्म नहींं हुआ तो कलेक्ट्रेट में होगा धरना प्रदर्शन

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।क्षेत्र के मविकला गाँव में बिजली विभाग के एक्सईएन के खिलाफ हुई पंचायत। पंचायत में वक्ताओं ने एक्सईएन द्वारा किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे खत्म न होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।

बता दें कि,चार दिन पहले मेरठ से बिजली विभाग के एक्सईएन धीरेंद्र सिंह ने अपने साथ मारपीट करने का प्रयास करने और दुर्व्यवहार को लेकर मविकला के पूर्व प्रधान सहित तीन नामजद और दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ बालैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था | मविकला गाँव में पूर्व प्रधान संजय के फार्म हाउस पर इसी संबंध में पंचायत का आयोजन किया गया था। 

पंचायत में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि, एक्सईएन गाँव में किसानों से अवैध वसूली करता था ,किसानों ने विरोध किया तो, उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया, जबकि किसानों ने भी थाने पर तहरीर दी , लेकिन उसमें पुलिस ने कुछ नहींं किया। कहा कि ,या तो प्रशासन एक्सईएन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करें या फिर किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमा खत्म करे ,अगर ऐसा नही होता तो ,कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता धर्मपाल और संचालन विकास उज्ज्वल ने किया |

इस दौरान भाकियू राजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, वेदपाल प्रधान, जयकुमार प्रधान, रविन्द्र प्रधान, नरेंद्र उज्ज्वल, आजाद मलिक, रामबीर प्रधान, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे |