ईओ सुनील कुमार सिंह ने बाजारों में सख्ती से चलाया सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंधित अभियान
इसरार अंसारी।
जल्द होगी प्रतिबंधित पॉलिथीन प्लास्टिक उपयोगी सामान का भंडारण करने वालों पर कार्यवाही निरंतर चलेगा अभियान मवाना पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह,,,,
मवाना प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी के निर्देश पर नगर पालिका से लेकर सभी नगर पंचायत पोलीथिन से लेकर प्लास्टिक यूक्त सामग्री का खुलेआम प्रयोग करने वालों पर दिन प्रतिदिन अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं बावजूद इसके नगर में पोलीथिन की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। मवाना में ऐसे कई थोक विक्रेता है जिन्होंने अपनी दुकान से लेकर गोदामो पर पोलीथिन से लेकर प्लास्टिक यूक्त सामग्री का भंडारण कर रखा है। सरकार का आदेश दिए हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध परिवर्तन ड्राईव योजना प्रस्तावित है। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्धित कराने के लिए गुरूवार को ईओ सुनील कुमार ने टीम के साथ नगर के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाते हुए व्यापारियों से लेकर ठेली एवं खोमचे वालों की दुकान पर छापामारी कर पोलीथिन जब्त करते हुए बट्टा लगाया। सर्वप्रथम अभियान पालिका से शुरू होकर थाना तिराहा, फलावदा तिराहा सुभाष चोक होते हुए गुडमण्डी, किला बस स्टैण्ड, साकेत पाण्डप चौक आदि नगर के प्रमुख बाजारों में अभियान चलाते हुए चेतावनी दी ओर कई के चालान कर जुर्माना किया। अभियान की लाईव मौनिट्रींग लखनऊ को भी भेजी। ईओ सुनील कुमार ने कहा कि सिंगल यूज पाॅलीथीन का प्रयोग करे। बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा कपडे के थैलो का प्रयोग करते नजर आए। अभियान में व्यापारियों से लगभग पांच किलो पाॅलीथीन जब्त की गयी। अभियान में पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह, डीपीएम अमरनाथ, उमेश कुमार, सन्दीप कुमार, सफाई नायक मनोज, राकेश, सुजीत आदि मौजूद रहे।