नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने हर घर जल कार्यशाला का किया आयोजन

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने हर घर जल कार्यशाला का किया आयोजन

जल है तो कल है ,,खण्ड विकास अधिकारी 

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अंतर्गत विकास खंड बछरावां ब्लॉक मुख्यालय में जल जीवन मिशन, हर घर जल,  एक कार्यशाला का आयोजन किया गयाl जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की अध्यक्षता में राज्य प्रशिक्षक राम प्रकाश ने जल जीवन मिशन के विषय में विस्तार से जानकारी दी FHTC के कनेक्शन के लिए जानकारी दी खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जल है तो कल है तथा स्वच्छ जल ही जीवन का आधार है। कार्यक्रम जिला समन्वयक मेराज अनवर,एडीपीसी संजय द्विवेदी, एडीपीसी गुलजार अली, सौफुद्दीन ट्रेनर, एवं संजीव मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक राम प्रकाश के द्वारा जल को किस प्रकार से  जांचा जाता है इसका प्रदर्शन किया गया,एवं लोगों को जल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया एवं उपस्थित  जनसमूह को वैज्ञानिक एवं देसी तरीके से जल को किस प्रकार से स्वच्छ किया जा सकता है। इस पर प्रकाश डाला गया l इसके उपरांत जागरूकता एवं जल जांच टीमों को आदरणीय खंड विकास अधिकारी ने जल का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है, उसको बचाने के लिए हम सभी को कदम उठाना पड़ेगा। खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न गांव की ओर टीमों को रवाना किया गया। जो गांव गांव जाकर ग्रामीणों को जल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक एवं जल की जांच करेंगी l इस अवसर पर स्मिता सिंह, सारिका, अभिषेक कुमार पाल दीपक चौधरी श्रुति मिश्रा, सचिन एवं सूर्यांश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे l