साप्ताहिक बंदी के दिन बुधवार को बाजार गुलजार रहने पर नेहरू मूर्ति पर चक्का जाम की चेतावनीसाप्ताहिक बंदी के दिन बुधवार को बाजार गुलजार रहने पर नेहरू मूर्ति पर चक्का जाम की चेतावनी

साप्ताहिक बंदी के दिन बुधवार को बाजार गुलजार रहने पर नेहरू मूर्ति पर चक्का जाम की चेतावनीसाप्ताहिक बंदी के दिन बुधवार को बाजार गुलजार रहने पर नेहरू मूर्ति पर चक्का जाम की चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | श्रमिक यूनियन गठन और बार बार ज्ञापन देते रहने के बावजूद श्रम विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और व्यापारियों की बेफिक्री के चलते बुधवार की साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार गुलजार रहते हैं, जिस कारण श्रमिकों को न तो एक दिन का आराम मिल पाता है और न ही अतिरिक्त वेतन, उल्टे छुट्टी रखने अथवा न आने पर उस दिन की दिहाड़ी और काट ली जाती है | इसी से क्षुब्ध श्रमिक यूनियन ने चक्का जाम की चेतावनी दी है |

आक्रोशित श्रमिकों ने तहसील दिवस पर श्रमिक एसोसिएशन बडौत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में नौकरी करने वाले श्रमिकों द्वारा साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा प्रशासन को  चेतावनी दी गई कि,आगामी बुधवार 11 जनवरी को साप्ताहिक मार्किट बंदी को मार्केट खुलने पर सभी श्रमिक इकट्ठा होकर नेहरू मूर्ति पर चक्का जाम करेंगे।

आंदोलित श्रमिक बोले कि, हमें रविवार को भी अवकाश नहीं मिलता। अवकाश मांगने पर दुकानदार एक दिन का वेतन काट लेते हैं, इससे जहां घरेलू काम प्रभावित होते हैं वहीं मानसिक और आर्थिक पीड़ा भी होती है। बताया कि, बुधवार में  साप्ताहिक मार्किट बंदी के आदेश हैं, यदि मार्केट बंद हों ,तो हमें अवकाश मिल जाएगा लेकिन ,बडौत में बुधवार साप्ताहिक मार्किट बंदी के दिन भी मार्केट गुलजार रहता है ,इससे वह अवकाश भी नहीं मिल पाता।

चेतावनी दी कि यदि 11 जनवरी को आगामी बुधवार में साप्ताहिक मार्किट बंदी के दिन भी, मार्केट गुलजार रहता है ,तो नेहरू मूर्ति पर प्रदर्शन कर चक्का जाम किया जाएगा | इस दौरान सचिन कुमार, भीम सिंह, सोहन शर्मा,अली खान फरीद कसार, रवी तोमर, एडवोकेट अमित वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।