तकनीकी कमियों को उजागर करते हुए अधिग्रहित भूमि से संबंधित जानकारी न देने का आरोप
दोघट क्षेत्र के तीन गांवों के प्रभावित किसानों ने किया प्रदर्शन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | तहसील क्षेत्र के गंगनौली , टीकरी व सूजती के ग्रामीणों ने दिल्ली देहरादून - इकोनामिक कॉरिडोर में कंपनी व एनएचएआई द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भाकियू दिल्ली देहरादून हाईवे किसान संघर्ष समिति बागपत के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने आरोप लगाया कि, एनएचआई द्वारा गत नवंबर माह में किसानों की भूमि की पैमाइश की गई थी, जिसमें किसानों की 3D से अधिक भूमि अधिग्रहण किया गया था, लेकिन उसकी किसानों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, साथ ही कहा कि, कंपनी वहां जो अंडरपास का निर्माण करा रही है ,वह लगभग 1 मीटर गहरा व उसकी ऊंचाई भी बहुत कम दी जा रही है | अंडर पास सीधा ना बनाकर क्रॉस बनाया जा रहा है , जिससे प्रभावित किसान का जमीन खसरा दो हिस्सों में विभाजित हो गए हैं ,उनकी सिंचाई के लिए पाइप की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। ग्रामीणों में इन तकनीकी अनियमितताओं से रोष व्याप्त है ,कार्यवाही ना होने पर अनिश्चित काल के लिए तहसील में धरना देने की चेतावनी दी।
इस दौरान सुरेंद्र राठी, सुरेश पाल, राजेंद्र, राजपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह राठी, आजाद राठी, नरेंद्र पवार, हरेंद्र राठी, योगेश, राहुल, लक्ष्मण, संजीव राठी, धीरज, सत्यपाल सिंह, ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।