डॉ कुलदीप उज्ज्वल को मिली किसान संदेश अभियान की कमान

डॉ कुलदीप उज्ज्वल को मिली किसान संदेश अभियान की कमान

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | रालोद द्वारा गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने की मांग को लेकर चलाए जा रहे अभियान के आगामी आयोजन के लिए जनपद की कमान राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल को दी गई है। वहीं 9 जनवरी को मुख्य डाकघर पर ढोल नगाड़े बजाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित चिट्ठी पोस्ट करने का बना कार्यक्रम | 

बता दें कि,पिछले एक सप्ताह से रालोद द्वारा किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसानों की लड़ाई लड़ी जा रही है। लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित करने एवं ब्याज के साथ बकाया भुगतान करने की मांगों को लेकर सरकार के पास 1 लाख पत्र भेजने का लक्ष्य है।

 अभियान को सफल बनाने के लिए रालोद नेता गांव गांव जाकर किसान कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखवाकर भिजवा रहे हैं ,लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार मूल्य घोषित करने में रुचि नही ले रही है। 

अब तय किया गया है कि,9 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश संयोजक विकास कादियान व प्रदेश प्रभारी वेदप्रकाश शास्त्री ने विज्ञप्ति जारी कर जनपद वार जिम्मेदारी सौंपी है। बागपत जनपद में क्षेत्र के मवीकलां गांव निवासी राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल को जिम्मेदारी दी गई है। 
डॉ उज्ज्वल ने बताया कि रालोद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को 50-50 पत्र लिखवाकर जिला मुख्यालय पर एकत्रित होना है ,जिनको संयुक्त रूप से मुख्य डाकघर पर पहुंचकर पोस्ट किया जाएगा। कार्यकर्ता सरकार को जगाने के लिए ढोल नगाड़े बजाते हुए डाकघर पहुंचेंगे।