किसान की मेहनत का फल, गन्ने से भरी ट्राली हुई चोरी, दी तहरीर
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | कमाए कोई खाए कोई की कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब एक किसान अपने खेत से गन्ना छीलकर ट्राली में भरकर देर शाम अपने घेर में ले आया और तय किया कि, सुबह शुगर मिल पर जाकर तुलाई कराएंगे, लेकिन सुबह होने से पहले ही गन्ने से भरी ट्राली चोरी कर ली गई |
गांगनौली गांव में किसान के घेर में खड़ी गन्ने से भरी ट्राली को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित किसान ने दोघट थाने पर तहरीर दी ।
गांगनौली निवासी किसान सुनील पुत्र चंद्रपाल ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि ,शनिवार शाम उसने करीब 50 कुंतल गन्ना भरकर ट्राली अपने घेर में खड़ी की थी, जिसे रविवार सुबह सवेरे रमाला मिल में ले जाना था, लेकिन जब वह रविवार सुबह ट्रैक्टर लेकर घेर में पहुंचा ,तो वहां से गन्ना लदी ट्राली वहां नहींं मिली। किसान ने घटना के संबंध में तहरीर दोघट थाने पर दी है।
थानाध्यक्ष दोघट नंद किशोर ने बताया कि, मामले की तहरीर आई है ,रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है ,शीघ्र ही ट्राली बरामद करा ली जाएगी।
[08/01, 6:18 pm] जयपाल राणा: दोघट। पुसार गांव में एक रास्ते पर आमने सामने गाड़ी आने पर गाड़ी सवार लोगों ने सामने खड़ी गाड़ी में सवार युअक के साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित की सूची पर पहुंची पुलिस ने दूसरी गाड़ी में सवार युवक को हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि पुसार गांव के बीच से होकर आ रहे एक युवक यूपी पुलिस के सिपाही की गाड़ी के सामने दूसरी गाड़ी आ गई। उस गाड़ी में एक फौजी तथा एक असम राइफल्स का जवान बैठा था। जो पुलिस कर्मी से उलझ गए। पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी तथा उसकी गाड़ी में जान बूझकर अपनी गाड़ी से कई बार टक्कर मार दी तथा डंडे मारकर गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिस कर्मी की सूचना पर पहुंची दोघट पुलिस दो युवकों को थाने ले आई। थानाध्यक्ष दोघट नंद किशोर ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है जानकारी मिल रही है कि दोनो पक्षों के बीच समझौता की बात हो रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।