शताब्दी शहीद दिवस का चौहान गुट जीसी सिंह चौहान ने ऊँचाहार शहीद स्थल पर किया समापन

शताब्दी शहीद दिवस का चौहान गुट जीसी सिंह चौहान ने ऊँचाहार शहीद स्थल पर किया समापन

जनपद भर में शहीद स्थलों में 7 जनवरी से 14 जनवरी तक कार्यक्रम को मनाने के डीएम ने दिए थे आदेश

शहीदों को याद करते हुए शहीद परिवारों को अंग वस्त्र मेडल सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

रायबरेली। जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद भर में शहीद स्थलों में 7 जनवरी से 14 जनवरी तक शताब्दी शहीद दिवस कार्यक्रम को मनाने के आदेश दिए थे जिसमें शहीदों को याद करते हुए शहीद परिवारों को सम्मानित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट को सौंपी गई थी। इन कार्यक्रमों में गुरबक्श गंज में सड़क हादसे के कारण कोंसा शहीद स्थल पर कार्यक्रम को रद्द किया गया था अन्य सभी कार्यक्रमों में आज के अंतिम कार्यक्रम स्थल ऊँचाहार राना बेनी माधव की शहीद स्थली शंकरपुर में शहीदों को याद करते हुए शहीद परिवारों को चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।  ज्ञात हो कि प्रथम कार्यक्रम के रूप में मुंशीगंज स्थित भारत माता के मंदिर शहीद स्थल पर प्रथम कार्यक्रम को आयोजित किया गया था जिसमें कार्यक्रम की जिम्मेदारी के तौर पर जीसी सिंह चौहान ने जिलाधिकारी के साथ शहीद परिवारों को सम्मानित किया था। जिसके बाद सेंहगो राजामऊ, करहिया बाजार, दौलतपुर, सरेनी, गंगागंज, मनेहरू में निर्धारित तिथि के अनुसार शहीदों को याद किया गया। ऊँचाहार राना बेनी माधव की शहीद स्थली शंकरपुर में आज अंतिम कार्यक्रम में समापन के दौरान शहीदों को याद करते हुए शंकरपुर इंटर कॉलेज गांव के संभ्रांत व्यक्ति ऊंचाहार एसडीएम ग्राम प्रधान जगतपुर एसएचओ की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने प्रदेश अध्यक्ष को तलवार भेंट किया। सर कम में आए एसडीएम, प्रधानाचार्य, प्रबंधक सहित संभ्रांत व्यक्तियों को अंगवस्त्रम सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि हमारा संगठन जिला अधिकारी के आदेशानुसार शहीदों का सम्मान व परिवारी जनों को सम्मानित करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूरा किया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने नई जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक थानों में सम्मान समारोह कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी है जिसको चौहान गुट संगठन पूर्ण करेगा। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष बबीता वर्मा जिला महामंत्री मोहम्मद उमर, अमित फौजी, शिव बाबू शुक्ला, अशोक मिश्रा अमर बहादुर सिंह मौजूद रहे, कार्यक्रम का समापन एसडीएम ऊंचाहार ने किया।